currentjagriti

currentjagriti automotive news

Auto

जल्द से जल्द ले लें हेलमेट नहीं तो चल नहीं पाएंगे एक भी कदम

जल्द से जल्द ले लें हेलमेट

जल्द से जल्द ले लें हेलमेट नहीं तो चल नहीं पाएंगे एक भी कदम
बढ़ते दुर्घटना को मध्येनजर रखते हुए काफी सारे प्रयास होते रहे हैं, जिनमे कुछ निजी NGO ,COMPANY और सरकार भी समय समय पर प्रभाव शाली एक्शन लेते रहते हैं। जिससे की सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत कम हो सके।
इस सब के बिच उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक कड़ा एक्शन लेते हुए पुरे प्रदेश में 1 सितम्बर 2025 से ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ पहल शुरू की है। 1 सितम्बर 2025 से किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। सरकार के इस मुहीम की 2 -व्हीलर हेलमेट मैनुफैचरिंग एसोसिएसन ने भी स्वागत किया है।
हेलमेट कैसा खरीदें
1. जिसका वजन 1200 ग्राम से 1350 ग्राम तक हो
२. जिसका शेप मुँह की शेप में फिट बैठता हो
३. ज्यादा टाइट हेलमेट नहीं लेना चाहिए ,हेलमेट में कुछ स्पेस होना चाहिए
४. हेलमेट लचकदार होना चाहिए बहुत ज्यादा ठोस नहीं
५. हेलमेट लगाने के बाद उसका लॉक हमेशा लगाना चाहिए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *