Hero EV Scooters Lanch Date ,Specification & Price in India: देश की अग्रणी कंपनी की बढ़ी जबरदस्त सेल , जुलाई मे ला सकती है दो नए मॉडल
दे
श की टू – व्हीलर बेचने वाली अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन मे भी अपना पैठ बना रही है और सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक इस समय हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रैन्ड के विडा वी2 सीरीज मे मॉडल बिक रहे है ,जिनकी कीमतें 74 हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है पिछले महीने मई मे इस वीडा वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री मे 191 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है |
Hero EV Scooters Specification:
Moter and Battery:विडा वी2 में 6 kW की मोटर है जो 26 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। यह स्कूटर 2.2 kWh, 3.4 kWh और 3.9 kWh की बैटरी के साथ आता है, जो क्रमशः 94 km, 143 km और 165 km तक की रेंज प्रदान करता है।
Top Speed:विडा वी2 की टॉप स्पीड 69 km/h से लेकर 90 km/h तक होती है, जो उसके मॉडल पर निर्भर करती है।
Charging time:विडा वी2 को 0-80% तक चार्ज करने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
Feechars:विडा वी2 में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं।
Other Specification:
- आगे का ब्रेक: डिस्क ब्रेक
- पीछे का ब्रेक: ड्रम ब्रेक
- व्हीलबेस: 1301 mm
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 155 mm
- सैडल हाइट: 777 mm