currentjagriti

currentjagriti automotive news

Honda 0 Alpha
Auto

2027 तक लांच होगी Honda की 0 Alpha

Honda 0 Alpha
Honda 0 Alpha

2027 तक लांच होगी Honda की 0 Alpha जो पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक और नेक्स्ट जेनरेशन की कार होगी | इसे Japan Mobility Show में लांच किया गया है | भारत की ओर से देखे तो इसे EV मोबिलिटी में नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है |

क्यों खास है Honda 0 Alpha

Honda 0 Alpha में कंपनी ने Light Waight, Smart Packaging ,Thin body ,Smart Profile के साथ नए डिजाइन मे आ रहा है |
यह सामने से देखने मे गुड लूकिंग सीधा सपाट मॉडल ,इंटीग्रेटेड Led Light से युक्त बैक मे U Shap me लाइट लगी हुई है |
कंपनी के अनुसार लिथियम फेरस फास्फेट से बनी हुई 65 से 70 KWH बैटरी लगी हुई है

Honda 0 Alpha की लांचिंग

  • Honda 0 Alpha की भारत मे 2027 मे लांच करने की योजना है |

  • यह भारत मे ही मैनुफैक्चर कर एक्सपोर्ट करने की योजना है |

  • इसकी अनुमानित लागत 25-30 लाख तक बताई जा रही है |

Honda 0 Alpha की भारत में प्रतिस्पर्धा

कंपनी के अनुसार सही कीमत, अच्छी रेंज और भरोसेमंद नेटवर्क सर्विस के साथ पेश किया जाए तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है |
भारत मे इसकी प्रतिस्पर्धा Hyundai creta EV
Tata curvv EV
Mahindra BE 6
Maruti Suzuki e-Vitara इन गाड़ियों से हो सकती है |

Honda 0 Alpha को भारत में आने पर चुनौतियाँ

ब्रांड Honda की विस्वनियता और सर्विस नेटवर्क
आधुनिक डिजाइन व E V चार्जिंग प्लेटफार्म
भारत में लोकल उत्पादन की संभावना जिससे कीमत प्रतिस्पर्धी हो सकती है |
EV लड़ाई मे पहले से ही कई कंपनी सक्रिय हैं ,इसलिए होंडा को रेंज, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर व कीमत में अच्छा प्रदर्सन करना होगा |
भारत में EV चार्जिंग नेटवर्क अब भी पूरी तरह विकसित नहीं है ,जिससे उपभोक्ता में संदेह हो सकता है |
लांच तक तकनीकी विवरण व मूल्य बदल सकते हैं –इसलिए सावधानी जरूरी है |

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *